India Children को Corona Vaccine लगवाने के बाद Side Effect Symptoms, CDC Alert | Boldsky

2022-01-06 287

From January 3, 2022, the corona vaccine is being given to children in the age group of 15 to 18 years across the country. State governments have made separate arrangements for the vaccination of children.Children may feel pain along with red marks in the hand where the vaccine has been applied. According to the Centers for Disease Control and Prevention (CDC), it is advisable to place a cool, soft cloth over the vaccination area to help reduce the redness and pain of vaccination.

3 जनवरी 2022 से देश भर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. राज्य सरकारों ने बच्चों के वैक्सीनेशन की अलग से व्यवस्था की है.पैरेन्ट्स को इस बात का ख्याल रखना काफी जरूरी है कि वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद आपके बच्चे एकदम से फौलाद के नहीं बन जाएंगे. पहली डोज के 4 वीक बाद सेकेंड डोज लगेगी और उसके भी 4 हफ्ते बाद इम्यूनिटी विकसित होगी और उसके बाद भी पूरी सुरक्षा रखनी काफी जरूरी है.”हाथ में जहां पर वैक्सीन लगाई गई है तो बच्चों को उस जगह पर लाल निशान के साथ दर्द महसूस हो सकता है. सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, वैक्सीनेशन का लाल निशान और दर्द को कम करने में मदद के लिए टीकाकरण वाले एरिया पर एक ठंडा, नरम कपड़ा रखना सही रहेगा.

#IndianChildrenVaccineSideEffect

Videos similaires